The DriveSales™ | क्या आप सेल्स को लेके परेशान है? तो इन 14 सेल्स एड्रेस पे जाएँ और अपनी चिंताओं से मुक्ति पाएँ!
एक सलेसपर्सन होने के नाते, हम पूरा वक़्त अपने सेल्स टार्गेट्स के पीछे भागने में गुज़र देतें हैं और इस वजह से हमें किसी और चीज़ का वक़्त ही नहीं मिलता। इसी वजह से रोज़ पढ़ने के लिए समय निकलना बहुत कठिन होजाता हैं, जो हमारे आत्मा विकास के लिए बहुत ज़रूरी हैं। पढ़ने से हमे पता चलता हैं कि दुनिया भर में सेल्स लीडर्स सेल्स के कौन से तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं और हम उसे अपने बिज़नेस में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपनी रोज़ मररहा की ज़िन्दगी में हम पढ़ने का महत्व खो बैठते हैं। जब तक हम अपने सेल्स टारगेट पुरे करते रहेते हैं तबतक हमे पढ़ने की ज़रूरत महसूस ही नहीं होती। जब तक हमारे एम्प्लॉयर हमपर पढ़ने के लिए ज़ोर नहीं डालते या हम काम में कोई ठोकर नहीं खाते तबतक हम पढ़ने की कोशिश तक नहीं करते, और यही हमारी सबसे बड़ी गलती हैं।
देखा जाए तो हम अपना सारा समय नए कस्टमर खोजने में, अपने जूनियर्स को सिखाने में या अपने कंपनी को आगे बढ़ाने में निकाल देतें हैं। पर अब सवाल यह उठता हैं कि क्या पढ़ाई कि ओर ध्यान ना देके हम सही कर रहे हैं? चाहे हम सेल्स एग्जीक्यूटिव हो या मैनेजर, आगे बढ़ने के लिए पढ़ना आवश्यक है ताकि हम दूसरों के अनुभव से सिख सकें।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप सही सेल्स ब्लॉग्स पढ़ें, हमने कुछ अच्छे साइट्स कि लिस्ट बनाई है, उसपर नज़र डालना न भूलें।
3) Jill Konrath’s Fresh Sales Strategies
4) The Center for Sales Strategy Blog
5) Sales Hacker
11) The Sales Blog
12) OpenView Labs (Sales Category)
13) The Sales Leader
अब एक सच्चे सेल्सपेर्सन के तरह हम यहाँ से तीन चीज़े कर सकते है -
1) मौके को गवा सकते है और हालात को ज़िम्मेदार ठहरा सकते है।
2) सही जानकारी लेके काम पर एक नई सोच के साथ वापस लौट सकते है।
3) अगर आपको सेल्स से जुडी कोई विशेष मदद की ज़रूरत है तो हमसे संपर्क कर सकते है।
आखिर में, आप क्या तय करते है यह दर्शाता है की एक सेल्स व्यक्ति के नाते आपने कितनी तरक्की की है । यह बिलकुल एक जोश पैक उदाहरण के तरह है, “आप उतने ही अच्छे हैं जितनी आपकी आखरी सेल थी, तो अपनी पूरी जान लगा दीजिए और अपने अगले काम को बेहतर बनाने कि कोशिश कीजिए।”
#thedrivesales