The DriveSales™ | क्या आप सेल्स को लेके परेशान है? तो इन 14 सेल्स एड्रेस पे जाएँ और अपनी चिंताओं से मुक्ति पाएँ!

एक सलेसपर्सन होने के नाते, हम पूरा वक़्त अपने सेल्स टार्गेट्स के पीछे भागने में गुज़र देतें हैं और इस वजह से हमें किसी और चीज़ का वक़्त ही नहीं मिलता। इसी वजह से रोज़ पढ़ने के लिए समय निकलना बहुत कठिन होजाता हैं, जो हमारे आत्मा विकास के लिए बहुत ज़रूरी हैं। पढ़ने से हमे पता चलता हैं कि दुनिया भर में सेल्स लीडर्स सेल्स के कौन से तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं और हम उसे अपने बिज़नेस में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी रोज़ मररहा की ज़िन्दगी में हम पढ़ने का महत्व खो बैठते हैं। जब तक हम अपने सेल्स टारगेट पुरे करते रहेते हैं तबतक हमे पढ़ने की ज़रूरत महसूस ही नहीं होती। जब तक हमारे एम्प्लॉयर हमपर पढ़ने के लिए ज़ोर नहीं डालते या हम काम में कोई ठोकर नहीं खाते तबतक हम पढ़ने की कोशिश तक नहीं करते, और यही हमारी सबसे बड़ी गलती हैं।

देखा जाए तो हम अपना सारा समय नए कस्टमर खोजने में, अपने जूनियर्स को सिखाने में या अपने कंपनी को आगे बढ़ाने में निकाल देतें हैं। पर अब सवाल यह उठता हैं कि क्या पढ़ाई कि ओर ध्यान ना देके हम सही कर रहे हैं? चाहे हम सेल्स एग्जीक्यूटिव हो या मैनेजर, आगे बढ़ने के लिए पढ़ना आवश्यक है ताकि हम दूसरों के अनुभव से सिख सकें।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप सही सेल्स ब्लॉग्स पढ़ें, हमने कुछ अच्छे साइट्स कि लिस्ट बनाई है, उसपर नज़र डालना न भूलें।

1) HubSpot Sales Blog

2) LinkedIn Sales Solutions

3) Jill Konrath’s Fresh Sales Strategies

4) The Center for Sales Strategy Blog

5) Sales Hacker

6) Heinz Marketing

7) The Make It Happen Blog

8) Gong Labs Blog

9) Sandler Training Blog

10) Marc Wayshak’s Sales Blog

11) The Sales Blog

12) OpenView Labs (Sales Category)

13) The Sales Leader

14) No More Cold Calling

अब एक सच्चे सेल्सपेर्सन के तरह हम यहाँ से तीन चीज़े कर सकते है -

1) मौके को गवा सकते है और हालात को ज़िम्मेदार ठहरा सकते है।

2) सही जानकारी लेके काम पर एक नई सोच के साथ वापस लौट सकते है।

3) अगर आपको सेल्स से जुडी कोई विशेष मदद की ज़रूरत है तो हमसे संपर्क कर सकते है।

आखिर में, आप क्या तय करते है यह दर्शाता है की एक सेल्स व्यक्ति के नाते आपने कितनी तरक्की की है । यह बिलकुल एक जोश पैक उदाहरण के तरह है, “आप उतने ही अच्छे हैं जितनी आपकी आखरी सेल थी, तो अपनी पूरी जान लगा दीजिए और अपने अगले काम को बेहतर बनाने कि कोशिश कीजिए।”

#thedrivesales

The DriveSales™ | Making Sales Stories Promising!
The DriveSales™ | Making Sales Stories Promising!

Written by The DriveSales™ | Making Sales Stories Promising!

#AI enabled tech platform to hire verified sales talent. And get access to in-demand & job proof sales learning program!

No responses yet