The DriveSales™ | क्या दूसरे बिज़नेस यानी B2B आपके क्लाइंट्स है? तो फिर अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए यहाँ दिए गए सोशल ग्रुप्स को फॉलो करें और अपनी सेल्स बढ़ाये!

जब आपके कस्टमर दूसरे बिज़नेसेस होते हैं तब सोशल ग्रुप्स काफी काम आते हैं पर व्हाट्स एप्प या लिंकडीन नहीं, फेसबुक, जी हाँ! आपका फेसबुक सबसे ज़्यादा काम आता हैं!

पहले मुझे लगता था कि व्हाट्स एप्प और लिंकडीन ग्रुप्स में लोग गंभीर तरकीबें, प्रोडक्ट्स, और बिज़नेस के बारे में बात करते होंगे पर फिर मुझे समझ आया कि व्हाट्स एप्प पर तो लोग इधर-उधर की बकवास चीज़ों की बातें करते हैं और लिंकडीन पूरा खाली पड़ा रहता है। एकबार तो मैं लिंकडीन के एक लाख लोगों के ग्रुप में शामिल था पर उसका भी कोई फाएदा ना हुआ।

और सबके बीच इन दोनों का एक मिला जुला मिश्रण हैं — फेसबुक। मैंने तो इसके ग्रुप्स की मदद से काफी बिज़नेस पाया हैं। जानना चाहते हैं किन ग्रुप्स से ? तो नीचे दिए गए लिस्ट पर नज़र डालिए!

Delhi Startup Network

Bangalore Startups Connect

Startups Delhi

Startups Club

Mumbai Startups

Mumbai Startup Network

India Startups and Businesses

Indian Startup Network

Chennai Startups

Business Startups India

एकबार आप इन ग्रुप्स में शामिल हो जाएंगे तो आपको ऐसे और भी ग्रुप्स मिलेंगे। ऊपर दिए गए ग्रुप्स से मुझे हर महीने करीब 4–5 बिज़नेस मिले और मेरी कमाई 10–15 प्रतिशत बढ़ गई। पर पहले दिन ही कामयाबी हासिल नहीं होगी, आपको हर दिन इसमें वक़्त देना होगा और तुरंत बिना वक़्त बर्बाद किए उसपे काम करना होगा।

अब एक सच्चे सेल्सपेर्सन के तरह हम यहाँ से तीन चीज़े कर सकते है:

1) मौके को गवा सकते है और हालात को ज़िम्मेदार ठहरा सकते है।

2) सही जानकारी लेके काम पर एक नई सोच के साथ वापस लौट सकते है।

3) अगर आपको सेल्स से जुडी कोई विशेष मदद की ज़रूरत है तो हमसे संपर्क कर सकते है।

आखिर में, आप क्या तय करते है यह दर्शाता है की एक सेल्स व्यक्ति के नाते आपने कितनी तरक्की की है । यह बिलकुल एक वैन ग्रेटज़की उदाहरण के तरह है, “आप वो सारे मौके गवा रहे हैं जहाँ आप कोशिश तक नहीं कर रहे।”

#thedrivesales

The DriveSales™ | Making Sales Stories Promising!
The DriveSales™ | Making Sales Stories Promising!

Written by The DriveSales™ | Making Sales Stories Promising!

#AI enabled tech platform to hire verified sales talent. And get access to in-demand & job proof sales learning program!

No responses yet